मुज़फ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह सभागार कलेक्ट्रेट में परिषदीय परीक्षा के सन्दर्भ में केन्द्र व्यवस्थापको, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापको, सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा से जुडे अधिकारीयो की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि नकल विहीन व सुव्यवस्थित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पुलिस, संचार, परिवहन व अन्य सम्बन्धित सभी विभाग अपना योगदान करेगें। परीक्षा कार्य में बाधक तत्वो के विरुद्ध कठोर कार्यवाहि की जाएगी। संवेदनसील केन्द्रो की निगरानी एल.आई.यू. के माध्यम से की जा रही है। उन्होने कहा की सभी प्रधानाचार्य शिक्षक व अधिकारी पूर्ण सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर नें कहा कि इस वर्ष जिला मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल के 29499 इण्टरमीडिएट के 27088 सहित कुल 56587 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। परीक्षा के निरीक्षण हेतु 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है। परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण हेतु 6 सचल दल भी गठित किये गये है। जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रुम बनाया गया है जिसके लिए तहसीलदार सदर जयेनद्र सिंह को प्रशासनिक अधिकारी व प्रवक्ता डा. सोहनपाल को विभागिय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताये कि प्रत्येक केन्द्र व्यवस्थापक अपने परीक्षा केन्द्र पर कैमरे विडियो व वायस रिकार्डिंग की उचित व्यवस्था रखेगें। जनपद के कन्ट्रोल रुम के वेब कास्टिंग सिस्टम से अपने विद्यालय को लगातार जोडकर रखेगें।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने परिषदीय परीक्षाओ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार, विजय शर्मा, राकेश कुमार, विनीत कुमार, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply