दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के आॅलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का कहना है कि टीम के कप्तान महंेद्र सिंह धेनी ने चेन्नई के अगले कप्तान के बारे मंे जरुर विचार किया होगा। धेनी ने 2008 मंे आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व मंे टीम ने तीन बार आईपीएल का और एक बार चंैपियंस ट्रापफी का खिताब जीता है। धेनी ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था लेकिन साथ ही उन्हांेने पिफलहाल आईपीएल मंे खेलने का निर्णय लिया था। ब्रावो ने एबीपी न्यूज से कहा कि मुझे लगता है कि चेन्नई का अगला कप्तान तैयार करना धेनी के दिमाग मंे होगा।
हम सभी जानते हंै कि एक दिन हम लोगांे मंे से सभी खिलाड़ियांे को इस खेल से संन्यास लेना है। यह तय करना है कि उन्हंे कप्तानी सुरेश रैना को सौंपनी है या किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान देनी है। उन्हांेने कहा कि धेनी को अब करोड़ो लोगांे की चिता करने जरुरत नहीं है, उन्हंे अब सिपर्फ चेन्नई की चिता करनी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे उनका व्यक्तित्व बदलेगा। इससे उनके नेतृत्व करने का तरीके भी नहीं बदलेगा और वह वैसे ही इंसान रहंेगे जैसे वह हंै। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 13वंे सत्रा का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात ;यूएईद्ध मंे होना है।
चेन्नई के अगले कप्तान के बारे में धेनी ने विचार किया होगाः ब्रावो

Image Credit: ShahTimesNews
Leave a Reply