नई दिल्ली । दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार काे इस्तीफा दे दिया।
अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दिया है।
पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने 31 दिसंबर 2016 को नजीब जंग के इस्तीफे के बाद इस पद का कार्यभार संभाला था।
अनिल बैजल की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई मुद्दों पर असहमति रही।
केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आम आदमी पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ सहयोग न करने आरोप लगाते हुए श्री बैजल के कार्यालय पर धरना भी दिया था।
Leave a Reply