लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतने की अपील करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संकेत दिया कि सर्वाधिक प्रभावित 13 जिलों में रात्रि कर्फ्यू पर विचार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 13 जिलों की स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा करते हुए कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां केस की संख्या अधिक है। हालांकि पॉजिटिविटी दर में गिरावट हुई है।
Leave a Reply