- कार खाई में गिरी, तीन की मौके पर ही मौत
- उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद में हुआ हादसा
- मृतकों के घर में मचा कोहराम
शाह टाइम्स संवाददाता
अल्मोड़ा। सोमवार देर शाम उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र स्थित रणथमल-नौकुचिया मोटर मार्ग में एक वैगनार कार अनियत्रिंत होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौके ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक को उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे की सूचना से मृतकों के घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा रणथमल निवासी 55 वर्षीय सुरेन्द्र राम पुत्र भगत राम अपनी प्राइवेट वैगनार संख्या डीएल-7 सीएच-2843 में सवार होकर मौलेखाल बाजार को आया हुआ था। बताया जा रहा है कि जब वह बाजार से घर को जा रहा था तभी नौकुचिया को जाने वाले लोगों ने लिफ्रट मांग ली और कार में सवार होकर चल दिए। जैसी ही कार कालीगांव के पास भीतर की ओर स्थित लिंक रोड में रणथमल-नौकुचिया पहुंची तभी कार अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी।
कार खाई में जाते ही चीख पुकार मच गई। तुंरत आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू आॅपरेशन के तहत कार सवार सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला। जिसमें 55 वर्षीय सुरेंद्र राम पुत्र भगत राम निवासी रणथमल, आनंद सिंह 62 साल पुत्र देव सिंह तथा पार्वती देवी उम्र 22 साल पत्नी महेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि 25 वर्षीय महेश कुमार पुत्र नंद राम निवासी मौल गांव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए देवायल स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल महेश की पत्नी पार्वती की मौत हो गई। घायल महेश का विवाह कुछ माह पूर्व ही हुआ था जो पत्नी को उसके मायके छोड़ने के लिए जा रहा था। चिकित्सकों के अनुसार घायल महेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी मोचरी पहुंच गए।
Leave a Reply