सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर और माफिया पर योगी सरकार पूरी तरह एक्शन नज़र आ रही है। सहारनपुर में खनन कारोबारी पूर्व एमएलसी भाईयों हाजी इकबाल महमूद अली की शहर स्थित तीन इमारतों के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ऊर्फ बाल्ला और शहर के न्यू भगत सिंह कॉलोनी में तीन कोठियों हैं। प्राधिकरण ने सबसे पहले हाजी इकबाल की एक कोठी बिना सेट बैक छोड़े बनाए जाने की वजह से उस पर बुलडोजर की कार्रवाई की,दूसरी कोठी उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली के नाम है इसका भी नगर निगम या प्राधिकरण में नक्शा पास नहीं है।
कोठी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र एसडीएम सदर किंशूक श्रीवास्तव सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जेई एसपी प्रीति यादव अमित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
आपको बताते चलें कि खनन कारोबारी व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल तथा उसके परिवार से जुड़े लोगों की करीब 107 करोड़ रुपये की 125 संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश पहले दिए गए थे। बाद में इन संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रशासन ने लगभग 400 बीघा जमीन पर कब्जा ले लिया था।
गौरतलब है कि थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर सहित अन्य थानों में मुकदमे दर्ज होने के बाद एसएसपी आकाश तोमर ने एसआइटी गठित कर जांच शुरू करा दी थी, जिसमें हाजी इकबाल के स्वजन तथा करीबी लोगों के नाम से बेनामी संपत्तियां चिन्हित की गईं थी।
पुलिस की जांच रिपोर्ट में चिन्हित की गई बेनामी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई के आदेश जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को दिए थे। एसएसपी आकाश कुमार ने शनिवार सुबह 107 करोड़ रुपये की 125 संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई शुरू कराई। एसपी देहात सूरज राय व तहसीलदार प्रकाश सिंह की अगुवाई में अधिकारियों की टीम गांव शाहपुर गाड़ा के जंगल में पहुंची थी।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि शाहपुर गाड़ा में पर्यावरण एवं जनकल्याण महिला विकास समिति के नाम से 20 बीघा और अपर माइन्स कंपनी के नाम से 15 बीघा भूमि है। टीम ने मौके पर मुनादी व माइक से अनाउंसमेंट कराकर इस भूमि को कब्जे में ले लिया था।
Leave a Reply