मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर रात से हो रही निरंतर बरसात के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर आज वार्ड संख्या 20 पवन चौधरी सभासद के वार्ड क्षेत्र स्टेडियम के पास नाला टीम द्वारा नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई l
इसके अलावा वार्ड संख्या 35 परवेज आलम सभासद के वार्ड में मोहल्ला रामपुरम क्षेत्र में भी नालो के पास उगी घास की कटाई कराते हुए नालों की तली झाड़ सफाई का अभियान जारी रहा। अध्यक्ष द्वारा कहा गया है की नाला टीम पालिका क्षेत्र में नित्य बड़ी मुस्तैदी के साथ सर्दी, गर्मी एवं बरसात की परवाह किए बगैर 12 अप्रैल 2020 से निरंतर सफाई का कार्य कर रहे हैं l
क्षेत्रीय सभासदगण द्वारा भी बरसात के मौसम में कराई गई नालौ की सफाई की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि नालों की सफाई का अभियान निरंतर जारी रहेगा l परिणाम स्वरूप अभी तक नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हुई है l
कार्य का पर्यवेक्षण संजय पुंडीर एवं उमाकांत सफाई निरीक्षकगन के द्वारा किया गया तथा सभासदगण द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया l
~मो सुहेल
. wow Awesome good . wow Awesome good . . . . . . . . . . .