पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा लगातार अपराधों के खुलासे पर पैनी नजर बनाये रखने पर इस घटना का खुलासा हो पाया था लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों का नाम इस घटना में आने की बात को छुपा कर इस घटना में शक की सुई घुमा दी है। मामला यह था पुलिस ने एक स्कूल के 57 वर्षीय चौकीदार मूल रूप से नेपाल के निवासी उप्रेता कुमार रसेल उर्फ छोटू को उसके तीन साथियों पुराना महानगर के रहने वाले जीत कश्यप , पांडे टोला अलीगंज निवासी अजय कुमार उर्फ बबलू उर्फ बबली व पुराना महानगर के रहने वाले वरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है जो पिछले पिछले एक वर्ष से एक 15 साल की नाबालिग से लगातार बलात्कार कर रहा था । पीड़िता की मां द्वारा महानगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर महानगर पुलिस द्वारा इन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था । पुलिस के अनुसार स्कूल का चौकीदार उप्रेता कुमार रसेल नाबालिग को घर में चौका बर्तन का काम दिलाने के बहाने उससे लगातार बलात्कार कर रहा था यही नहीं उप्रेता कुमार रसेल नाबालिग को दूसरों के सामने भी पेश करके पैसे वसूलता था। पुलिस के अनुसार उप्रेता कुमार द्वारा नाबालिग को पिछले 15 दिनों से बंधक बनाकर उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। नाबालिक युवती 5 माह की गर्भवती भी हो गई थी। पुलिस ने नाबालिग युवती से बलात्कार करने वाले सभी 4 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर नाबालिग कई लोगों द्वारा बलात्कार के चलते पाँच महीने की गर्भवती भी हो गई थी डॉक्टर को भी दिखाया गया है ईलाज के लिए ऐसे में कुछ डॉक्टरों द्वारा भी नाबालिग से रेप के आरोप भी लगने लगे हैं।और पुलिस इस मामले को मिलीभगत कर डॉक्टरों को साफ बचाने में जुटी हुई है।अपने आला अधिकारियों को यह बात छुपाने के प्रयास में लीक भी हो गई है। महानगर पुलिस ने इस घटना का खुलासा तो कर दिया पर आधे दुष्कर्मी अभी भी पुलिस के सहयोग के चलते पकड़ से दूर हैं।जैसे तैसे करके इस सबको बचाने का पूरा हथकंडा अपनाया जा रहा है। डॉक्टरों की इस हरकत पे जब पुलिस से सवाल किया गया तो जाँच अभी जारी है कहकर इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया।एक नही कई बार अनगिनत लोगों के सामने नाबालिग की इज्जत तार तार की गई पर पुलिस की छवि को साफ करने में कमिश्नर डी के ठाकुर की मेहनत असफल करने पर आमादा हैं ऐसे कर्मी जिनको एक बच्ची पर भी रहम नही आ रहा।
नाबालिग से एक वर्ष तक बलात्कार करने वाला स्कूल का चौकीदार तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया गया

Image Credit: ShahTimesNews
Leave a Reply