शाहबाद । दो अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र शाहबाद स्थित ग्राम किशनपुर में अमीर पुत्र सिकन्दर अपनी शादी के मौके पर महिला डांस पार्टी का आयोजन करा रहा था। डांस पार्टी में काफी तादात में भीड जमा थी। काफी भीड होने के उपरान्त भी कोई भी व्यक्ति अपने मुॅह पर मास्क नही लगाये हुए था।और न ही कोई व्यक्ति कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन कर रहा था।
पुलिस द्वारा लोगों को धारा 144 सीआरपीसी के लागू होने का हवाला देते हुए डांस पार्टी रोकने के लिए कहा गया तो मौके पर भीड में मौजूद पुरूष एवं महिलाओं ने डांस पार्टी बन्द करने से मना कर दिया और पुलिस के साथ गाली गलौच करने लगे। पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद भी वहाॅ पर मौजूद महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा एक राय होकर हाथों में लाठी डण्डे, ईंट पत्थर लेकर पुलिस को जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। इस सम्बंध में थाना शाहबाद परव आई पी सी की सम्बन्धित धाराओ एव महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा नो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम जीशान पुत्र नन्हे निवासी सैफनी थाना शाहबाद,शमशाद पुत्र अवरार हुसैन नि0 सैफनी थाना शाहबाद,शाहिद पुत्र मेहन्दी हसन निवासी सैफनी थाना शाहबाद, उवैस पु मौहम्मद उमर निवासी सैफनी थाना शाहबाद,फईम पुत्र अब्दुल गफरू निवासी सैफनी थाना शाहबाद,नासिर पुत्र सईमद अहमद नि0 सैफनी थाना शाहबाद,एहसान हुसैन पुत्र खादिक हुसैन नि0 किशनपुर थाना शाहबाद,दिलशाद पुत्र छोटे नि0 ग्राम किशनपुर थाना शाहबाद,नन्नू पुत्र कबूला निवासी ग्राम किशनपुर थाना शाहबाद, शामिल है।
Leave a Reply