गाजियाबाद व दिल्ली को बांटने वाली सड़क पर वाहनों को भारी दबाव कम होगा।
आनंद विहार रेलवे ओवर ब्रिज के नजदीक से फ्लाईओवर की होगी शुरुआत, अप्सरा बॉर्डर रेलवे ओवर ब्रिज पर होगा खत्म।
दिल्ली के साथ साहिबाबाद, सूर्य नगर, रामप्रस्थ, शालीमार गार्डन समेत गाजियाबाद की कई कालोनियों के लोगों को होगा फायदा।
नई दिल्ली । आईएसबीटी आनंद विहार का विकास मेगा ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर हो रहा है। सार्वजनिक परिवहन के सभी माध्यम यहां मिलते हैं। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन के साथ अंतरराज्यीय बस अड्डा होने से दिल्ली-गाजियाबाद के बीच इस सड़क पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है।
वहीं, आने वाले समय में रैपिड रेल के भी इस प्वाइंट से जुड़ने के बाद यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। इसको ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार ने रोड नंबर-56 के करीब 4.50 किमी हिस्से का दो मंजिला बनाने की योजना बनाई है।
फिलहाल यहां मौजूद वन-वे फ्लाईओवर और कम क्षमता वाले चौराहे यातायात भार के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे जाम की समस्याहोती है। इस कॉरिडोर के निर्माण से मौजूदा रोड का ट्रैफिक एलिवेटेड रोड पर शिफ्ट हो जाएगा। इससे रोजाना दिल्ली एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा।
नया फ्लाईओवर आनंद विहार रेलवे ओवर ब्रिज के पास से शुरू होगा। आगे रामप्रस्थ और सूर्य नगर के सिग्नल से होता हुआ अप्सरा बॉर्डर के रेलवे ओवर ब्रिज पर जाकर खत्म होगा। इससे आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक पूरी सड़क दोहरी हो जाएगी। छह लेन एलीवेटेड फ्लाईओवर से सीधा ट्रैफिक गुजरेगा। इससे सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा। वहीं, सड़क के बीच में आने वाले दो सिग्नल भी हट जाएंगे।
Leave a Reply