औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 52 नए मामले सामने आये और इस दौरान दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
मराठावाड़ा के आठ जिला मुख्यालयों से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से औरंगाबाद जिला सबसे अधिक प्रभावित है यहां इस अवधि में नौ नए मामले और दो व्यक्ति की मौत हुयी है। इसके बाद बीड और लातूर जिले में 12-12 नए मामले, उस्मानाबाद में आठ नये मामले, जालना में सात मामले, नांदेड़ और परभणी में दो-दो मामले दर्ज हुए है जबकि इस दौरान हिंगोली में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 20 मरीज ठीक हुए है और 20 नये मरीज मिले हैं जबकि एक भी मरीज की मौत इससे नहीं हुई है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से एक , पूर्वी सिंहभूम से 12, बोकारो से चार, दुमका से दो और पश्चिमी सिंहभूम से एक नये कोरोना मरीज मिले है। इधर राज्य में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349216 हो गया हैं और कुल 16910913 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 109 सक्रिय केस हैं जबकि कोरोना के 343967 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5140 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।
Leave a Reply