न्यूली वेड अनंत-राधिका का एंटीलिया में फूल बरसात से हुआ वेलकम

0
29

दूल्हे राजा अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को शादी के बाद पहली बार अपने घर एंटीलिया लेकर पहुंचे तो कपल का जोरदार स्वागत किया गया।

~Tanu

मुंबई, (शाह टाइम्स)। एशिया के सबसे बड़े बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी  इस साल की सबसे चर्चित शादी  रही है। वहीं बीते दिन ये जोड़ा मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वरमाला, लगन, सात फेरे और सिंदूर की रस्म निभाने के बाद शादी के बंधन मे बंध गया हैं। जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, उद्योगजगत और राजनीति के दिग्गजों ने इस शादी की रौनक बढ़ा दी हैं। वहीं दूल्हे राजा अनंत अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को शादी के बाद पहली बार अपने घर एंटीलिया लेकर पहुंचे तो कपल का जोरदार स्वागत किया गया।

न्यूली वेड अनंत-राधिका का एंटीलिया में फूल बरसाकर हुआ वेलकम

शादी के बाद न्यू कपल अनंत और राधिका पहली बार एंटीलिया पहुंचे तो वहां अंबानी फैमिली ने अपनी नई नवेली छोटी बहू का ग्रैंड गृह प्रवेश किया। जिस दौरान अनंत राधिका पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई। वहीं एंटीलिया का स्टाफ बैकग्राउंड में मालिक की जय कहते हुए सुने गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here