शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का नया टीजर-पोस्टर रिलीज

फिल्म जवान का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का नया टीजर रिलीज हो गया है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में काम कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का नया टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नयनतारा और दीपिका पादुकोण की झलक देखने को मिल रही है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ‘जवान’ (Jawan) का नया टीजर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बस 30 दिन रह गए है…ये भी गुजर जाएगा…टिक…टिक…।
फिल्म जवान का प्रिव्यू हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। फिल्म जवान (Jawan) रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत है और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान द्वारा निर्मित है।

फिल्म का पोस्टर सोशल ​मीडिया पर पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं… पता लगाने के लिए 30 दिन।

यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी (Hindi), तमिल (Tamil) और तेलुगू (Telugu) में रिलीज होगी। फिल्म जवान (Jawan) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here