मुरादाबाद,(Shah Times) । जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई, आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए डिलारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय में सभी का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह सभी ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं,महाशिवरात्रि के पर्व पर रात्रि में उपवास खोलने के लिए सभी लोगों ने कुट्टू के आटे की पकौड़ी का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई, बताया जा रहा है कि गांव की एक दुकान से सभी लोगों ने कुट्टू का आटा लिया था, फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों में अधिकांश एक ही परिवार के लोग शामिल हैं।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फूड पॉइजनिंग के केस आए थे, फूड प्वाइजनिंग के यह केस रात आ रहे हैं, और अब तक लगभग 23 लोग आ चुके हैं, जिनकी स्थिति की बात की जाए तो उनकी स्थिति लगभग सामान्य है एक दो पेशेंट को छोड़कर, अधिकांश लोगों की स्थिति सामान्य ही है, और यह रात से मॉर्निंग तक रेफर केस आए हैं सीएचसी डिलारी से और यह सभी लोग डिलारी थाना क्षेत्र के गांव दौराजपुर के रहने वाले हैं, पहले इन्हें सीएचसी डिलारी ले जाया गया था, वहां से इन्हें रेफर जिला अस्पताल किया गया है।
वहीं दौराजपुर मझरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी और बच्चों सहित परिवार के अन्य लोगों और गांव के लोगों ने कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाई थी, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।