उत्तराखंड में आज से चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

National Deworming Day Program

38.36 लाख बच्चों व किशोरों को

खिलायी जाएगी कृमि नाशक दवाई

दवा खाने से वंचित रह गये बच्चों को मॉप-अप दिवस 29 अगस्त  को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

शाह टाइम्स ब्यूरो

देहरादून। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (National Deworming Day Program)के सफल आयोजन  के लिए  सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार से कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (National Deworming Day Program)के तहत   उत्तराखण्ड (Uttarakhand)के सभी 13 जिलों में 1 से 19 साल तक के 38.36 लाख बच्चों और किशोरों को 22 अगस्त  एवं किसी कारणवश कृमिनाशक दवा(anthelmintic drug) खाने से वंचित रह गये बच्चों को मॉप-अप दिवस 29 अगस्त  को एल्बेंडाजोल दवा प्रशिक्षित (albendazole drug trained)शिक्षकों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे खिलायी जायेगी।

कृमि से होने वाले दुस्प्रभावों की रोकथाम के लिए भारत एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day Program)कार्यक्रम का आयोजन वर्ष में दो बार कृमि संक्रमण और उस से सम्बंधित रोगों की रोकथाम के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम में 1-19 वर्ष के सभी बच्चों और किशोरों को स्कूल, तकनीकी संस्थानों और आंगनवाड़ी एवं शहरी स्वास्थ्य पोस्ट के माध्यम से अगम्य व मलिन बस्तियों /क्षेत्रों अभियान चलाकर डिवर्मिंग दवा एल्बेंडाजॉल खिला कर कृमि मुक्त किया जाता है।

Shah Times Dehradun 21 August 23 E-PAPER 

उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम(National Deworming Day Program) में अब तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के 14 राउंड किये जा चुके हैं। पूर्व में अप्रैल माह में एनडीडी कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त जनपदों में 34.84 लाख किशोर/किशोरियों को कृमि मुक्त किया गया है।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here