प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हस्ताक्षर,अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जताया आभार
वाशिंगटन । नेशनल एरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 27वें आर्टेमिस समझौते (Artemis Agreement) पर हस्ताक्षरकर्ता के तौर पर भारत का स्वागत किया है। नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने स्पेस में भारत के साथ समझौते को लेकर खुशी व्यक्त की है। 21 जून को वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम में भारत आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 27वां देश बन चुका है।
हस्ताक्षर कार्यक्रम में नासा के प्रशासक बिल नेल्सन और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हुए। इस कार्यक्रम में नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैरिस की तरफ से कहूंगा कि भारत के साथ पृथ्वी और स्पेस में साझेदारी कर बहुत खुशी हो रही है। हम पहले से अधिक आगे बढ़ रहे हैं। हम कैसे आगे बढ़ रहे हैं ,ये जितना महत्वपूर्ण है उतना महत्वपूर्ण यह भी है कि हम अपने गणतव्य पर पहुंचकर क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक ढंग से बढ़ना चाहते हैं। हम पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ना चाहते हैं। मुश्किल समय में एक दूसरे का समर्थन करना चाहते हैं। आर्टेमिस समझौते पर भारत का हस्ताक्षर के लिए हम खुद को गौरववान मानते हैं। तरनजीत सिंह ने कहा कि आर्टेमिस समझौते का हिस्सा बनकर भारत ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह हमारे द्विपक्षीय अंतरिक्ष समझौते के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। भारत एक जिम्मेदार अंतरिक्ष शक्ति के तौर पर शांतिपूर्ण और टिकाऊ उपयोग को सर्वोच्च महत्व देता है।
नासा ने 2020 में अमेरिका के विदेश विभाग के समन्वय में सात अन्य संस्थापक देशों के साथ आर्टेमिस समझौते की स्थापना की थी। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया। अमेरिका दौरे के दौरान ही पीएम मोदी ने आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर करने की जानकारी दी थी। कमला हैरिस ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब मैं आपसे पहली बार व्हाइट हाउस में मिली, तब मैंने आपको आर्टेमिस समझौते में शामिल होने के लिए कहा था। यह बहुत ही सुरक्षित और पारदर्शी है और मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आपने इस समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया है।
NASA welcomed India’s 27th Artemis Agreement
Prime Minister Narendra Modi signed, US Vice President Kamala Harris expressed gratitude
NASA ,India,27th Artemis Agreement, Narendra Modi , US Vice President Kamala Harris,shah Times