Intex Technologies की शुरुआत चांदनी चौक से हुई
कभी फोटो बेचने वाले नरेंद्र बंसल ने 20 हजार में कंपनी की शुरुआत की
गुजरात लायंस आईपीएल टीम के मालिक भी हैं नरेंद्र बंसल
Created by Nasir Rana
एक कहावत है कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो उसे पाने की कोशिश करते रहो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है। ये कहावत Intex Technologies के फाउंडर नरेंद्र बंसल पर सटीक बैठती है। एक वक्त था जब उनके पास पढ़ाई का खर्च उठाने के भी पैसे नहीं थे।
देश की टॉप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनियों में से इंटेक्स टेक्नोलॉजीज एक है। गुजरे दौर में अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए ऑडियो-वीडियो कैसेट बेचने वाले नरेन्द्र बंसल ने इस कंपनी की बुनियाद डाली। आज ये कंपनी लगभग 6500 करोड़ की हो चुकी है।
मंदिर में खींचते थे फोटो
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की नींव किसी कारोबारी घराने ने नहीं रखी, बल्कि इसकी शुरुआत दिल्ली के चांदनी चौक के एक छोटे से दुकान से हुई। कंपनी के मालिक नरेन्द्र बंसल कभी दिल्ली के बिड़ला मंदिर में लोगों की फोटो खींचते थे। उन तस्वीरों को चाभी के छल्ले में चिपकाकर बेचा करते थे। इस कमाई से वो अपनी पढ़ाई का खर्च उठाते थे।
चांदनी चौक से शुरुआत
नरेंद्र बंसल हमेशा से अपना काम, अपना कारोबार करना चाहते थे। इसी चाहत में उन्होंने दिल्ली के चांदनी चौक के नया बाजार में कॉर्डलेस फोन का बिजनेस शुरू किया। इस काम में कुछ अच्छा मुनाफा नहीं हुआ। उन्होंने फौरन इस काम को बंद कर दिया । नरेंद्र भांप गए थे कि आगे चलकर आईटी में देश बहुत तरक्की करने वाला है। इसी को फोकस करते हुए उन्होंने दिल्ली के नेहरू प्लेस में फ्लॉपी डिस्क और कंप्यूटर से जुड़ी अन्य एक्सेसरीज़ बेचना शुरू कर दिया। नेहरु प्लेस मार्केट में किराए पर छोटी सी दुकान ली। पहले ही साल में उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। इस काम में उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ। उन्होंने अपने बिजनेस का बढ़ाने का फैसला लिया और साल 1992 में नेहरु प्लेस में एक छोटी सी दुकान ले ली। इस दुकान में उन्होंने कंप्यूटर असेंबल करने का काम शुरू किया। नरेंद्र ताइवान और हांगकांग से सस्ता माल लाकर यहां उसे असेंबल करते बेचते थे।
कैसे शुरू हुई इंटेक्स
इसी दुकान से उन्होंने साल 1993 में International Impex नाम की कंपनी की शुरुआत की। साल 1996 में उन्होंने इंटेक्स टेक्नोलॉजीज की नींव रखी। उन्होंने अपनी इस कंपनी के जरिए चीन और कोरिया के मैन्युफैक्चरर्स और होलसेलर्स से सीधे संपर्क किया। चीन, ताइवान, कोरिया जैसे देशों से सामान लाकर यहां सेल करने में उनका मुनाफा बढ़ता चला गया। पहले साल में ही उनका मुनाफा 30 लाख रुपये रहा। उन्होंने स्पीकर, होम थिएटर, डीवीडी प्लेयर बनाकर बेचने शुरू किए। आज उनकी कंपनी 6500 करोड़ की हो चुकी है। दिल्ली में उनकी कंपनी का हेडऑफिस है। उन्होंने कंपनियों के प्रोजक्ट दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते थे, जो इसके बिजनेस हिट होने की बड़ी वजह रहा। आज उन्होंने आईपीएल की टीम गुजरात लॉयंस खरीद लिया है। उनके बेटे केशव बंसल कंपनी की मार्केटिंग देखते हैं।
कौन हैं नरेन्द्र बंसल
नरेन्द्र बंसल मूल रूप से राजस्थान में हनुमानगढ़ के रहने वाले है उनकी पढ़ाई-लिखाई सब गांव से हुई है। काम-धंधे के लिए साल 1980 में उनका परिवार दिल्ली में बस गया। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया