कोई बालिग अपनी सहमति से संविधान में दिए अधिकारों का इस्तेमाल करे तो इसमें सरकार को दखल देने की जरूरत ही नहीं हैं।
~Tanu
उत्तर प्रदेश, (शाह टाइम्स)। UP के कैराना लोकसभा सीट से सपा पार्टी की सांसद इकरा हसन चौधरी ने UP की योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है। दरअसल सांसद इकरा ने धर्मांतरण से जुड़े हुए कानून में किए गए बदलाव पर बात करते हुए योगी सरकार पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।
जिसमें इकरा हसन का कहना हैं कि राज्य की BJP सरकार सिर्फ धर्म की राजनीति करना जानती है और इसी तरीके से सिविल मैटर में जिस तरह से राज्य सरकार दखल दे रही है, वह लोकतांत्रिक ढ़ांचे को कमोजर करने का काम करती है।
इकरा हसन ने आगे कहा कि जब यह विषय समाज में पहले से है तो हमारे क्षेत्र में भी इस तरह के मामले हुए हैं और मौजूदा कानून के तहत कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन जब कोई बालिग अपनी सहमति से संविधान में दिए अधिकारों का इस्तेमाल करे तो इसमें सरकार को दखल देने की जरूरत ही नहीं हैं।
इकरा हसन ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कहीं फंसाकर या गलत तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है तो हमारे पास जो पहले से कानून हैं वो ही पर्याप्त हैं, लेकिन BJP धर्म की राजनीति की वजह से ऐसा कर रही है। आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान इन्होंने नेम प्लेट लगाने का जो आदेश दिया था वो इसी के तहत था। लेकिन अब इनकी राजनीति दम तोड़ती जा रही है इसलिए ऐसा किया जा रहा है। आगे कहा कि जैसा हमारे अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि जैसे दीया बूझने से पहले फड़फड़ाता है, वही BJP का भी हाल है।