
Report by: M. Faheem ‘Tanha’
हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ एमओयू
सीएम धामी की उपस्थिति में चेन्नई दौरे में निवेश करार उत्साहजनक
मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री सौरभ बहुगुणा भी रहे साथ में मौजूद
चेन्नई/देहरादून। चेन्नई (Chennai) रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू (MOU) साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर (Healthcare), फार्मा (Pharma), एनर्जी सेक्टर (Energy Sector) से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।
चेन्नई (Chennai) में आज पहले सत्र में हुए एमओयू (MOU) में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश हेतु क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश हेतु एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM University) के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में निवेश हेतु मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल 01 हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया (Craft Smith India) 01 हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल (Infinity Global) 4 हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपया के एमओयू किए गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सीएम व पीएम के नेतृत्व में निवेशः महाराज
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) पर्यटन प्रदेश होने के साथ ही निवेश हेतु भी बेहतरीन डेस्टिनेशन है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है। जिससे उत्तराखंड (Uttarakhand) का चहुंमुखी विकास होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के विज़न जिसे उन्होंने बार-बार दोहराया है कि “अगला दशक उत्तराखंड (Uttarakhand) का होगा” प्रत्यक्ष धरातल पर फलीभूत होता दिखाई दे रहा है।
इंन्वेसटर्स फ्रेंडली नीतियां बनाई गईः सौरभ
कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा (Saurav Bahuguna) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में रोड, एयर और रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में कई इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों को संशोधित किया गया है। बहुगुणा ने कहा कि निवेशकों की संभावित जरूरतों को देखते हुए निवेश अवस्थाओं को सरल करने का काम किया गया है।