ये देश है, कोई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज: राहुल
राम ने रावण को नहीं मारा, रावण को उसके अहंकार ने मारा : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देशद्रोही करार दिया और कहा कि इस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने मणिपुर को विभाजित किया और वहां भारत मां की हत्या की है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दूसरे दिन पहले वक्ता के रूप में अपने लंबे और तीखे भाषण में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की कहानी और अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा, “ भारत एक आवाज है, किसानों और गरीबों की आवाज है। आपने इस आवाज की मणिपुर में हत्या की, इस तरह आपने वहां भारत माता की हत्या की है।”
उन्होंने सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों और सदस्यों की टोकाटोकी के बीच कहा, “ आप देशप्रेमी नहीं हो, आप देशद्रोही हो। आप भारत माता के रखवाले नहीं हैं, भारत माता के हत्यारे हैं। मेरी एक मां यहां बैठी है, मेरी एक मां भारत माता है। ” इस दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने गांधी को मर्यादाओं का ध्यान दिलाते हुए कहा, “आप वरिष्ठ सदस्य हैं ,आप सदन में उचित भाषा का उपयोग करें। ”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “ रावण केवल दो लोगों मेघनाद और कुम्भकर्ण की सुनता था और मोदी भी केवल दो व्यक्तियों अमित शाह और अडानी की सुनते हैं। ”
इस दौरान उन्होंने मोदी के साथ उद्योगपति गौतम अडानी के चित्र भी दिखाए लेकिन तब संसद TV का कैमरा स्पीकर ओम बिरला जी पर टिका रहा।
राहुल गांधी ने कहा,“ लंका को हनुमान ने नहीं जलाया, रावण के अहंकार ने जलाया। राम ने रावण को नहीं मारा, रावण को उसके अहंकार ने मारा। ”
उन्होंने सत्ता पक्ष की ओर से इशारा करते हुए कहा, “आप पूरे देश में केरोसिन फेक रहे हो, आपने मणिपुर में केरोसिन फेकी, आपने चिंगारी लगा दी, और अब आप हरियाणा में कर रहे हो, पूरे देश को आप जलाने में लगे हो.. आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो ”
मंगलवार को शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर काे दो भागों में विभाजित कर दिया गया है। वहां बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के साथ हिंसा की भीवत्स घटनायें हुई हैं। वहां एक दिन में शांति लायी जा सकती है, सेना को तैनात कर दिया जाए तो स्थिति सामान्य करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, लेकिन आप सेना को तैनात नहीं करते।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
गांधी मणिपुर के अपने दौरे के अनुभव सुनाते हुए पीएम की आलोचना की कि वह वहां एक बार भी नहीं गए। कांग्रेस नेता ने इससे पहले अपनी भारत जोड़ो यात्रा और अपनी जातीय हिंसा से ग्रस्त मणिपुर दौरे का जिक्र किया। श
उनहोंने कहा लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई अलग-अलग भाषाएं, कोई जमीन, कोई धर्म तो कोई सोना और चांदी कहता है। लेकिन सच्चाई है कि यह देश एक आवाज है। इस देश के लोगों की आवाज है। इस देश के लोगों का दर्द है, दुख है, कठिनाइयां हैं। इस आवाज को सुनने के लिए हमें अपने अहंकार को खत्म करना पड़ेगा। तभी हमें इस हिन्दुस्तान की आवाज सुनाई देगी।