नई दिल्ली,( Shah Times)। मोस्ट वांटेड ख़ालिस्तानी आतंकवादी खालिस्तान कमांडो फोर्स (Khalistan Commando Force) के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) की पाकिस्तान के लाहौर में हत्या कर दी गई है।
खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) पाकिस्तान में नाम बदलकर रहता था और वहीं से ख़ालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम दिलाता था।
खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) को लाहौर में कुछ बाइक सवार नामालूम बंदूकधारी हमलावरों ने गोलियों का निशाना बनाया, हमलावरों ने लाहौर में जौहर टाउन की सनफ्लावर सोसाइटी के अंदर घुसकर कई गोलियां मारकर हमलावर वहां से फरार हो गए.खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ उर्फ मलिक सरदार सिंह ढेर हो गया।
मंत्रियों को चिट्ठी भेज मुसलमानों की हालत सुधारने की अपील करेंगे बुद्धिजीवी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह दो अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी को गोली मार दी. घटना को अंजाम पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन में दिया गया परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) जौहर टाउन में सनफ्लावर सोसाइटी में अपने घर के पास सुबह करीब 6 बजे टहल रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार नामालूम बंदूकधारी हमलावरों ने आतंकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पंजाब के तरनतारन के गांव में जन्मे 59 साल परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) सिख उग्रवाद, हत्या, नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी आदि में लिप्त था. इससे पहले वह सोहल में एक केंद्रीय सहकारी बैंक में काम करता था. इसके बाद वह पंजाब में आतंकियों के संपर्क में आया है और 1986 में खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) का गठन किया. वह भारत में हिंसा के लिए हथियार और नशीली दवाइयां सप्लाई करता था।
Most wanted Khalistani terrorist Paramjit Singh Panjwar, Khalistan Commando Force shot dead in Lahore Pakistan
International, National, terrorism, Lahore,Pakistan,Paramjit Singh Panjwar, Khalistan Commando Force ,KCF,Shah Times ,शाह टाइम्स