यूपी से एकमात्र स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित कर राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा प्रदान किया गया
बरेली। आशुतोष सिटी निवासी युवा मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने सामाजिक कार्यों एवं युवा गतिविधियों के माध्यम से बरेली से राष्ट्रपति भवन (Bareilly to Rashtrapati Bhavan) तक का सफर तय किया हैं । मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बताया कि विगत 6 वर्षो से राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) एवं नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) के माध्यम से रक्तदान, स्वच्छता, मतदान, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम, कोविड में स्वयंसेवा आदि कार्यों को करते आ रहे हैं।
जिसके लिए ही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत (Ministry of Sports Government of India) सरकार द्वारा उन्हें उत्तर प्रदेश (UP) से एकमात्र स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21 (National Service Scheme Award 2020-21) के लिए चयनित कर राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के द्वारा प्रदान किया गया। मोहित शर्मा ने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली प्रथम स्वयंसेवक एवं छात्र बनने का गौरव भी अपने नाम दर्ज किया हैं,जिसे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उनके द्वारा किए गए कार्यों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भी सराहा गया हैं। मोहित शर्मा (Mohit Sharma) वर्तमान में नगर निगम बरेली के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर होने के साथ ही अपने कार्यों को निरंतर गति प्रदान कर रहे। उन्होंने अभी तक 9 बार स्वयं रक्तदान किया हैं और समय समय पर जिला अस्पताल रक्तकोष के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित कर व इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध कराकर अभी तक 600 से अधिक रक्त यूनिट उपलब्ध करवा चुके हैं। मोहित शर्मा (Mohit Sharma)को अनेक बार राष्ट्रीय ,राज्य एवं जनपद स्तर पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका हैं।उन्होंने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजन एवं साथियों को दिया हैं।