नौ वर्ष के शासन में अपेक्षाओं पर खरी उतरी है मोदी सरकार

समान नागरिक संहिता का लोगों द्वारा पुरज़ोर समर्थन – अभी नहीं तो कभी नहीं

गाज़ियाबाद । भाजपा (BJP) के सम्पर्क द्वारा समर्थन अभियान (support campaign) के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र०, सरदार एस पी सिंह (S P Singh) ने प्रबुद्धजनों से मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर चर्चा करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव सचदेवा (Sanjeev Sachdeva), इन्द्रजीत अरोड़ा (Indrajit Arora), उमेश चोपड़ा (Umesh Chopra) व शिक्षाविद पंकज गुप्ता व अन्य प्रमुख लोगों से विस्तार से उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियाँ बताईं। इस अवसर पर सभी ने सरकार की योजनाओं व नीतियों का समर्थन करते हुए 9090902024 पर मिस्ड काल भी की।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की राय पर सभी ने पुरज़ोर समर्थन करते हुए व सकारात्मक विचार रखते हुए कहा कि इसका क़ानून बनाकर इसको धर्म, जाति और लैंगिक भेदभाव के बिना देश के सभी नागरिकों के लिए समान रूप से लागू कराया जाय, इसके लिए यही उचित समय है, अभी नहीं तो कभी नहीं, वाली स्थिति है।

इससे देश में संतुष्टिकरण के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ेगा। सभी का विश्वास है कि 2024 के चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से विजयी होगी व नरेन्द्र मोदी पुनः सरकार का नेतृत्व करते हुए देश को नई बुलंदियों पर पहुँचायेंगे व विश्व में भारत की अलग पहचान स्थापित करायेंगे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here