अहमदाबाद । भारत की ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जज्बातों में बह गए. टीम इंडिया एक दूसरे का हौसला बढ़ाती नजर आई और अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के साथ स्टेडियम ड्रेसिंग रूम पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों को गले लगाकर हौसला बढ़ाया।
भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 140 करोड़ लोगों का ख्वाबों को चकनाचूर कर छठी बार वर्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
भारतीय गेंदबाजों ने पूरे विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने शुरुआत अच्छी दिलाई थी, लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड अकेले दम पर भारत से जीत दूर लेकर गए।
India , ICC ODI World Cup 2023 ,final , Narendra Modi Stadium,Australia ,Mohammed Shami , Jasprit Bumrah,Narendra modi,amitshah,