पुलिस सब इंस्पेक्टर से मोबाइल छीनने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान के लिए फुटेज खंगाल रही है
मुरैना, (Shah Times ) । मध्यप्रदेश के मुरैना में बेखौफ मोटर साइकिल सवार बदमाश एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का ही कीमती मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर जय अरोरा मुरैना के पुलिस अधीक्षक समीर सौरव के स्टेनो हैं और वे पुलिस मीडिया का काम देखते हैं।
पुलिस के अनुसार अरोरा जब मुरैना के सिंधी कालोनी में अपने मोबाइल को हाथ में लिए हुए थे,उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके हाथ से कीमती मोबाइल को छीनकर फरार हो गए। पुलिस सब इंस्पेक्टर से मोबाइल छीनने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान के लिए फुटेज खंगाल रही है