ग्रेटर नोएडा । राष्ट्रपिता की 154 वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के तहत ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित पैरामाउंट गोल्फॉरेस्टे सोसाइटी में माइक्रो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ (marathon race) को Run for Health नाम दिया गया।
इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़े ही हर्षउल्लाहस के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सोसाइटी में आयोजित समारोह में बापू का एकता के प्रति संदेश झलकता हुआ दिखाई दिया। इस अवसर पर सभी आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर नौ प्रकार की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पहली दौड़- प्रेरणा (1 किलोमीटर के लिए वरिष्ठ नागरिक दौड़ ) के विजेता अतर सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर ब्रजकुमार सांगवान और तीसरे स्थान पर महिपाल सिंह रहे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
दूसरी दौड़ में चेन्नमा (महिलाएं उम्र 40 वर्ष तक) की विजेता क्रमांक प्रथम स्थान पर निर्मला राय, दूसरे स्थान पर बबिता सिंह और तीसरी स्थान पर ममता शुक्ला रहीं। तीसरी दौड़ में पीवी सिंधू (14-25 आयु वर्ग की लड़कियां) के विजेता क्रमांक प्रथम स्थान पर भुवि श्रीवास्तव, अवनी पाल और तीसरे स्थान पर तनीशा चौधरी रहीं।
चौथी दौड़ में सुकुमार (8-14 आयु वर्ग के लड़के) के विजेता क्रमांक प्रथम स्थान पर त्रिशांत,दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से अमन और विक्रांत और तीसरे स्थान पर तेजस रहे।