लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के दरमियान विपक्षी दलों की बैठक

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी

भोपाल,(Shah Times) । आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के मध्यप्रदेश से संबंधित राजनैतिक दलों की कल कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई गई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से आहूत इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर संयुक्त गठबंधन की चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने बताया कि बैठक में इंडिया गठबंधन से संबद्ध समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और एनसीपी दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।

केके मिश्रा  ने बताया कि इन सभी राजनैतिक दलों के प्रमुखों से चर्चा कर उन्हें कांग्रेस की ओर से आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here