मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने किया रक्तदान

मेरठ मेडिकल कॉलेज में  आयोजित हुआ विश्व रक्त दाता दिवस 

मेरठ  । विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) पर  रक्तकोष मेडिकल कॉलेज (Medical college) मेरठ (Meerut )में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया जिसमें मेरठ की मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) सेल्वा कुमारी जे (Selva Kumari J) ने रक्तदान कर जनता को जागरूक किया।

मेडिकल कालेज रक्त कोश में आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने किया।मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष प्रभारी डॉ विजय कुमार (Dr Vijay Kumar) ने बताया की रक्तकोश मेडिकल कॉलेज में मेरठ मंडल की मंडलायुक्त शेल्वा कुमारी जे (Selva Kumari J) , एडीएम सिटी संजय कुमार (ADM City Sanjay Kumar), डॉ वैभव मिश्रा (Dr. Vaibhav Mishra), डॉ अनामिका शर्मा (Dr. Anamika Sharma), डॉ रोहित चौधरी (Dr. Rohit Chowdhary) आदि ने रक्त दान किया। नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) के छात्र छात्राओं तथा नर्सिंग संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया।

https://shahtimesnews.com/sonu-sood-gave-this-roadies-contestant-a-chance-to-act-in-a-film/

मेडिकल कालेज रक्तदान शिविर में 117 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया परंतु उनमें से 82 रक्तदान हेतु स्वस्थ पाए गए अतः 82 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज मेरठ को प्राप्त हुआ। डॉ विजय ने यह भी बताया की कोटपाल अस्पताल मोदीपुरम, मेरठ में  आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 100 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 81 लोग रक्तदान हेतु पात्र पाए गए।

मेडिकल कॉलेज (Medical college) के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता (Dr RC Gupta) ने बताया की दोनों ही शिविर में रक्तदान करने आए हुए सभी रक्त दाताओं को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) सफल रहा मेडिकल कॉलेज को कुल 163 यूनिट प्राप्त हुआ है।

मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रोगियों को रक्त कोश मेडिकल कालेज मेरठ समय पर रक्त उपल्ब्ध करा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता रहता है और भविष्य में भी करता रहेगा ऐसी मेरी शुभ इक्षा है। मैं रक्त कोष प्रभारी डॉ विजय कुमार (Dr Vijay Kumar) एवं उनकी टीम को सफल रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु बधाई देता हूं। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर श्याम सुंदर लाल (Dr. Shyam Sunder Lal) , डॉक्टर ज्ञानेश्वर टाक (Dr. Dnyaneshwar Tak), मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी बीडी पांडे (BD Pandey), डॉ प्रीति सिंह(Dr. Preeti Singh), डॉ कृष्ण गोपाल (Dr. Krishna Gopal), डॉक्टर अरुण तिलक(Dr. Arun Tilak), डॉक्टर नेहा सिंह (Dr. Neha Singh), डॉक्टर दिव्या शुक्ला (Dr. Divya Shukla), डॉ विक्रांत गोस्वामी (Dr. Vikrant Goswami) आदि उपस्थित रहे।

#Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here