
दिल्ली में आया मैक्सी थंडर
Written by Nasir Rana
नई दिल्ली । वर्ल्ड कप में महज 18 दिनों के बाद ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड Australian Cricketet Glen Maxwel ने धराशायी कर डाला मैक्सी ने केवल 40 गेंदों में शतक जड़कर नीदरलैंड के खिलाफ world record बना डाला। इस पारी के दौरान मैक्सी ने 8 छक्के और 9 चौके जड़े। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी के स्टाइलिश बल्लेबाज एडन मार्करम ने वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी (fastest century in ODI world cup) ठोकी थी मगर 18 दिनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (glen maxwel) ने इसी टूर्नामेंट में निदरलैंड के खिलाफ महज 40 बॉल मे आतिशी शतक बना डाला।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 399 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी लाजवाब शतक ठोका और अपनी टीम को कभी भी दबाव में नही आने दिया। अच्छी शुरुआत के बाद पिच पर आए मैक्सी ने नीदरलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए विश्व कप इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा बना डाला। उन्होंने मैदान के चारो और चौकी छक्को की बारिश कर डाली इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले और आठ दिलकश छक्के परिवके अंतिम ओवर में 106 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की और से इस विशाल स्कोर में लबूसेन और स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाए। इससे पहले 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में ही एडन मारकरम ने 49 गेंद में शतक बनाया था। इसी के साथ उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के 50 गेंद में लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था , जो उन्होंने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। मार्करम ने 54 गेंद में 106 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। 196.3 की तूफानी स्ट्राइक से उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया था।
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल हैं।
एकदिवसीय विश्व कप के (6) छह सबसे तेज शतक
1.ग्लेन मैक्सवेल 40 गेंद, Aus Vs Ned —2023 वर्ल्ड कप
2.एडन मार्करम, 49 गेंद, (SA) vs SL- 2023 वर्ल्ड कप
3.केविन ओब्रायन, 50 गेंद, (IRE) vs ENG- 2011 वर्ल्ड कप
4.ग्लेन मैक्सवेल, 51 गेंद, (AUS) बनाम श्रीलंका- 2015 वर्ल्ड कप
5.एबी डिविलियर्स, 52 गेंद, (SA) vs WI- 2015 वर्ल्ड कप
6.इयोन मोर्गन, 57 गेंद, (ENG) vs AFG- 2019 वर्ल्ड कप







