फायरबॉल फैक्ट्री में जोरदार धमाकों के साथ लगी भीषण आग, 2 की मौत

दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायरबॉल फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने लगे। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि इनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट से फैक्ट्री के करीब 500 मीटर के दायरे में मौजूद दूसरी फैक्ट्रियों और घरों के शीशे भी टूट गए।

Gurugram,(Shah Times)। हरियाणा राज्य के गुरुग्राम के दौलताबाद में उस समय चीख पुकार माहौल हो गया जब एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य बुरी तरह से झुलस गए। फैक्ट्री में आग शनिवार तड़के करीब तीन बजे के आस पास लगने की खबर मिल रही है। फैक्ट्री में आग बुझाने की मशीनें बनाई जाती थी।

बताया जा रहा है कि दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक धमाके शुरू हो गए। यह धमाके इतनी जोरदार थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी आवाज सुनाई दी। इस धमाके से फैक्ट्री के लगभग 500 मीटर के दायरे में बनी दूसरी फैक्ट्रियों और मकानों के शीशे भी टूट गए।

वहीं धामके से आग लगने की सूचना के बाद दमकल की 24 मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में लिया है। जांच में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

DCP ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस के पास 10 व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इनमें से 6 कंपनी में थे और बाकी 4 आसपास की कंपनी में थे। उन्हें निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीमें पहुंची थीं। अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में आसपास की 10 से ज्यादा फैक्ट्रियों में लोहे के भारी गाटर, एंगल और लोहे की भारी चादरें तक गिर गई, जिसमें भारी नुकसान हुआ है। फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग से रात भर धमाके होते रहे। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के मकान-दुकान सब हिल गए। धमाकों से आसपास के 200 से 500 मीटर की दूरी पर बनी कंपनियों में भी भारी नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here