नकाबपोश बदमाशों ने की महिला की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या

0
556

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर,संजय त्यागी(Shah Times)। कोतवाली क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने एक अधेड़ महिला की धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में हड़कंप मच गया और कॉलोनी में सनसनी फैल गई शुक्रवार को चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात था, बावजूद इसके इस संगीन अपराध को अंजाम देने वाले पुलिस एवं प्रशासन को आंख दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर की रिफ्यूजी कॉलोनी में करीब 60 वर्षीय महिला कमलेश पत्नी स्वर्गीय मदन मोहन अपने बेटे के साथ रहती थी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात्रि महिला कमलेश बाजार गई हुई थी। बताया जाता है कि जब वह बाजार से घर लौटी तो घर में घुसते ही अज्ञात तीन से चार बदमाशों ने उसे पर धारदार हथियारों से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की चीख सुनकर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कमलेश लहूलुहान हालत में मृत अवस्था में पड़ी मिली जानकारी मिली।

जिस पर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मोहल्ले वासियों के अनुसार मृतक महिला का बेटा गुरुद्वारा रोड पर दुकान जर्नल स्टोर की दुकान चलाता है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

लोगों का कहना है कि शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, भारी पुलिस बल तैनात है, बावजूद इसके यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है और आम नागरिक की सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। जबकि चुनाव के मद्दे नजर भारी पुलिस बल के साथ तमाम पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इन सबको ताक पर रखकर बदमाश घटना को अंजाम देते हैं और आसानी से फरार भी हो जाते हैं। यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here