पाकिस्तान और टीटीपी के बीच संघर्ष कई सालों से जारी है। ऐसे में आपको याद होगा पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला जिसमें कई बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब तालिबान और पाकिस्तान अब आमने सामने आ गये हैं।
काबुल (Shah Times): पाकिस्तान और टीटीपी के बीच संघर्ष कई सालों से जारी है। ऐसे में आपको याद होगा पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला जिसमें कई बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब तालिबान और पाकिस्तान अब आमने सामने आ गये हैं।
एयरस्ट्राइक में कई की मौत
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तानी हवाई हमलों में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे औशर महिलाएं शामिल हैं। इस हमले को लेकर अफगान तालिबान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। अफगान तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा कि अफगानिस्तान में चार जगहों पर हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं।
टीटीपी को बनाया गया है निशाना
पाकिस्तान में खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना की नाक में दम कर रखा है। यहां होने वाले अधिकांश हमलों के लिए यही आतंकी संगठन जिम्मेदार रहा है। टीटीपी पर अफगानिस्तान में तालिबान शासन द्वारा शरण मिलने और मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। अब पाकिस्तान ने टीटीपी के शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।
तालिबान ने दी धमकी
अफगानिस्तान के विदेश कार्यालय ने काबुल में तैनात पाकिस्तान के मिशन प्रमुख को तलब किया है। अफगानिस्तान उन्हें हवाई हमलों को लेकर औपचारिक विरोध पत्र सौंपेगा। साथ ही राजनयिक को ऐसी कार्रवाई को लेकर आगाह किया जाएगा। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़ौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन और आक्रामक कृत्य मानता है।