ट्रेन हादसे में बोगियां पलटीं,कई घायल

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

गोण्डा,(Shah Times)। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के गोण्डा-गोरखपुर रेल प्रखंड पर मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेलगाड़ी की बोगियां गुरूवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में कई यात्री चोटिल हो गये ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेलगाड़ी लगभग ढाई बजे दोपहर में मनकापुर रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर पहले बेकाबू हो गयी जिससे तीन डिब्बे पलट गए । उन्होंने बताया कि दुर्घटना होते ही यात्री जैसे तैसे निकलकर अपनी जान बचाने में जुट गये। 

फिलहाल डिब्बों से निकले करीब बीस यात्री बुरी तरह घायल है । प्रशासन को सूचना दी गयी है ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार,मौके पर राहत व बचाव दल रवाना कर दिया गया है। घायलों को बाहर निकलवाने का कार्य स्थलीय संसाधनों से जारी है । अभी तक किसी यात्री के मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here