
मनोज वाजपेयी की फिल्म 'किलर सूप' 11 जनवरी को रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की आने वाली फिल्म ‘किलर सूप’ (Killer Soup) 11 जनवरी को रिलीज होगी।
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘किलर सूप’ (Killer Soup) सस्पेंस थ्रिलर है। मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘किलर सूप’ (Killer Soup) का एक लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ट्वीट में मनोज वाजपेयी ने लिखा है, इस फिल्म की कहानी बेहद विचित्र है, जिस पर भरोसा करने के लिए आपको इसे पूरा देखना होगा। मेरी और कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) की फिल्म किलर सूप (Killer Soup) 11 जनवरी को 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।