हरियाणा जी-20 की बैठकों की मानेसर, गुरुग्राम व नूंह में करेगा मेजबानी

जी-20 की चौथी बैठक के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्व एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) जी-20 (G-20) की चौथी बैठक की तीन से सात सितम्बर तक मानेसर, गुरुग्राम (Gurugram) और नूंह में मेजबानी करेगा। राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल बैठक की तैयारियों की समीक्षा के बाद यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 रामपुरा (National Highway-48 Rampura) से आईटीसी ग्रांड भारत नूंह (ITC Grand Bharat Nuh) तक सड़क के मजबूतीकरण कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि बैठक के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्व एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं ।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

वहीं बैठक में गुरुग्राम (Gurugram) जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि रोड कारपेटिंग, ड्रेन सफाई, फ्लाईओवर वाल पेटिंग एवं कर्ब स्टोन रिपेयरिंग आदि का कार्य किया जा रहा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूंह तक सड़क की रिकारपेटिंग और स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) आनंद मोहन शरण, महानिदेशक (विदेश सहयोग) अशोक मीणा, जी-20 नोडल अधिकारी डा. आदित्य दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, एसीएस जी. अनुपमा, एसीएस ए. के. सिंह, गुरूग्राम निगमायुक्त पी. सी. मीणा, नूंह जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ऑनलाईन बैठक में जुड़े।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here