~Tanu
मुंबई, (शाह टाइम्स)। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी BJP पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। जिसके चलते शुक्रवार को मुंबई पहुंचने के बाद भी उन्होंने ऐसा ही किया हैं। दरअसल मुंबई पहुंचकर ममता बनर्जी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और NCP (शरद चंद्र पवार) के चीफ शरद पवार से मुलाकात की हैं।
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ‘खेला शुरू हो गया है और मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।’ लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ममता बनर्जी की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से ये पहली मुलाकात थी।
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत करने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई पहुंची थीं। मुंबई दौरे के दौरान ही ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में उनसे मुलाकात की। जिस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर राजनीतिक चर्चा भी हुई हैं।
जिस दौरान CM ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, ‘मौजूदा केंद्र सरकार स्थिर नहीं है और ये ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे दिखा रहे हैं कि विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है और अब खेल शुरू हो गया है और अब ये जारी रहेगा।