बदले फिल्म के विवादित डायलाॅग्स, जलेगी तेरे बाप की को बदलकर किया जलेगी भी तेरी लंका, ‘तू’ से ‘तुम’ पर आए मेकर्स
नई दिल्ली। अब फिल्म आदिपुरुष (adipurush ) में आपको भगवान हनुमान के मुंह से ‘जलेगी भी तेरे बाप की’… जैसे डायलाॅग सुनने को नहीं मिलेंगे। मेकर्स ने फिल्म के वो संवाद बदल दिए हैं, जिन्हें लेकर फिल्म रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहे थे। सबसे विवादित डायलाॅग ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की’ की जगह हनुमान कहते दिखाई देंगे- ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही। फिल्म में ये बदलाव कर दिए गए हैं। इनके अलावा कुछ और संवादों को भी बदला गया है। हालांकि, भाषा में ज्यादा बदलाव नहीं किया है, सिपर्फ कुछ शब्द बदले गए हैं। जैसे जहां हनुमान तू कहकर बोल रहे थे, वहां तुम कर दिया गया है। लंका लगा देंगे की जगह लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में यह चेंज नजर आया। कई ऐसे डायलाॅग्स जिनमें पहले तू और तेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था, उन्हें भी बदलकर तुम और तुम्हारा कर दिया गया है। इससे पहले दर्शकों ने पिफल्म के टपोरी डायलाॅग्स पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद मेकर्स ने इन्हें बदलने का वादा किया था। इसी बीच मंगलवार को इसके कलेक्शन में और गिरावट दर्ज की गई। पांचवें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड मात्र 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मात्र 10 करोड़ रुपये आल इंडिया नेट कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 395 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में है।