अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आयाम सरगम-सुरों का महासंग्राम सीजन-4 के तीसरे चरण का क्वार्टर फाइनल तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली द्वारा भिक्षु आडिटोरियम, आध्यात्म साधना केंद्र, महरौली, दिल्ली में आयोजित किया गया।
उत्तर व पूर्व भारत के 6 राज्यों से चयनित गायक कलाकारों की शानदार संगीतमय गीतों की प्रस्तुति के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा हुई, तेयुप अध्यक्ष श्री विकास सुराणा ने पधारे हुए सभी प्रतिभाओं एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। समणी श्री मधुर प्रज्ञा जी के मंगल पाठ के साथ इस भव्य आयोजन की शुभ शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में संगीतमय गीतों का संगान कर कुल 11 युगल कलाकारों ने भाग लिया। सभी संभागीयों ने मधुर स्वर से अपनी प्रस्तुति दी, दोनों चरणों में अपनी अंतिम प्रस्तुति दे चुके प्रतिभागियों को परिषद् की ओर से पुरस्कृत किया गया।।
निर्णायकगण ने निर्णय करते हुए 11 प्रतिभागियों में से 06 प्रतिभागियों को सेमीफ़ाइनल चरण के लिए चुना। अभातेयुप महामंत्री श्री पवन जी मांडोत ने भी वक्तव्य द्वारा अपनी भावना प्रकट की, अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ने सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों की घोषणा की।
राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने तेयुप दिल्ली को सरगम आयोजित करने की बधाई दी तथा उसकी सराहना की एवं सेमीफ़ाइनल चरण में जाने वाले प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं संप्रेषित किया ।
इस अवसर पर अभातेयुप पु्र्व अध्यक्ष व जैन स्वेताम्बर तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया, सरगम प्रभारी श्री सुनील चण्डालिया एव सह प्रभारी प्रसन्न जी पामेचा, राज्य आयाम सहयोगी श्री नीलेश टेबा, श्री अरूण गर्ग, श्री शुभम बरड़िया, तेयुप दिल्ली के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री विकाश सुराणा, उपाध्यक्ष श्री मुकेश जैन, मंत्री श्री अभिनन्दन बैद, सह मंत्री मनीष पुगालिए, कोषअध्यक्ष नीलेश बैद, संगठन मंत्री मानस बोथरा, निर्वर्त्तमान अध्यक्ष विकाश बोथरा और तेयुप दिल्ली के पूर्वाध्यक्ष , परामर्शक, तेयुप दिल्ली कार्यसमिति टीम ,सभी संघीय संस्था के पदाधिकारी एव गण मान्य व्यक्ति एवं दिल्ली का श्रावक समाज भी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप सहमंत्री -१ श्री विनय लिंगा एवं गायक श्री मनीष पगारिया द्वारा किया गया । संयोजक श्री राकेश बेंगाणी और श्री मुदित लोढ़ा ने अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री राकेश बेंगाणी ने किया।
तेरापंथ युवक परिषद् दिल्ली