अतीक की बेगम शाइस्ता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी,विदेश भागने की चर्चा

विदेश से गैंग आपरेट करने की चर्चा

लखनऊ ,( शाह टाइम्स)। उमेश मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) मामले में अतीक अहमद ( Atiq Ahmad) की फरार बेगम 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर अब गैंगस्टर का मुकदमा भी कायम होगा पुलिस की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा होने के बाद धारा 14 (1) के तहत उसकी चल व अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। पुलिस के इस कदम से फरार चल रही शाइस्ता और उसके सहयोगियों, करीबियों पर भी शिकंजा कस रही हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने उमेश मर्डर केस मामले में अतीक अहमद ( Atiq Ahmad) की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen), गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. वे अब मुल्क छोड़कर कहीं विदेश भाग नहीं सकते हैं. लुकआउट नोटिस की मुद्दत एक साल की है. कमिश्नरेट पुलिस की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसकी बुनियाद पर यह कार्रवाई की गई है।

उमेश मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) जांच के दौरान मिले सबूतों और बयानों की बनियाद पर पुलिस फरार 50 हजार इनामी शाइस्ता परवीन को गैंग लीडर मान चुकी है। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि अतीक अहमद के बाद अब गैंग की कमान शाइस्ता परवीन ही संभाल रही हैं। साथ ही चर्चा है कि शाइस्ता परवीन विदेश भाग गई है वहीं से सब कुछ ऑपरेट कर रही है।

https://shahtimesnews.com/dainik-shah-times-e-paper-19-may-23/

शाइस्ता ने अतीक के हर जुर्म में दिया साथ
शाइस्ता परवीन को पुलिस कई महीनों से ढूंढ रही है. अतीक अहमद से निकाह के बाद से ही शाइस्ता ने अतीक के हर जुर्म में बराबर साथ दिया. उमेश पाल हत्याकांड के समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद था. उस समय शाइस्ता परवीन बाहर थी. यूपी पुलिस इसी मामले में पूछताछ करने के लिए शाइस्ता को ढूंढ रही है.

शाइस्ता परवीन ने सितंबर 2021 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उसके बाद जब अतीक के ऊपर मुसीबत आई, तब 2023 में शाइस्ता ने मायावती की पार्टी बसपा ज्वॉइन कर ली. लेकिन उमेश पाल मर्डर केस के बाद से शाइस्ता फरार चल रही है. बसपा ने भी उसे पार्टी से निकाल दिया है.
पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हुई थी हत्या हो गई है।

बीते दिनों यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. तीन शूटरों ने दोनों पर उस वक्त हमला किया, जब पुलिस अतीक-अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज जिला अस्पताल लेकर जा रही थी. वहीं, इससे दो दिन पहले अतीक के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया गया था।

Umesh Pal Murder Case Atiq Ahmed Shaista Parveen, Lookout notice

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here