लेबनान ने भारत से इजरायल पर दबाव बनाने की अपील

 

लेबनानी राजदूत रबी नरश ने भारत की शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद जताई, क्योंकि भारत के इजरायल और लेबनान दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और उसकी वैश्विक उपस्थिति मजबूत है।

New Delhi, (Shah Times) । भारत ने इजरायल और ईरान के दरमियान बैलेंस बनाकर दुनिया में ये साबित कर दिया कि वो अपने सभी दोस्तों के साथ खड़ा रहता है। इस बार भारत ने लेबनान को मेडिकल हेल्प देने का फैसला किया। ये कदम अपने आप में बड़ी डिप्लोमेटिक कामयाबी है।

 मिडिल ईस्ट में संघर्ष कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार ये टकराव इजरायल और उसके पड़ोसी मुल्कों के दरमियान बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।

 इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के दरमियान के जंग ने एक बड़ी शक्ल अख्तियारकर ली  है। इसके साथ इजरायल ईरान के खिलाफ भी लंबे वक्त से अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है। लेकिन इन सब के बीच भारत ने बैलेंस अप्रोच  अपनाई हुई है। भारत ने न तो किसी की  हिमायत न की और न ही किसी से दुश्मनी मोल ली है। आपने देखा होगा कि हाल में कई पश्चिमी और यूरोपी देश इजरायल से दूरी बनाते जा रहे हैं। जी7 के सात मुल्कों में केवल अमेरिका ही इजरायल का खुलकर हिमायत कर रहा और आर्म्स एम्यूनेशन की सप्लाई कर रहा। 

लेबनानी राजदूत रबी नरश ने भारत से अपील की कि वह इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर उनकी आक्रामक नीतियों को पुनर्विचार करने के लिए दबाव डाले ताकि इस संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके. नरश ने हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के आरोपों को भी खारिज किया और उसे एक वैध लेबनानी राजनीतिक पार्टी बताया, जो लेबनान की सरकार और संसद में प्रतिनिधित्व करती है. उन्होंने कहा कि इजरायल का “स्टेट टेररिज्म” में शामिल होना इसे किसी भी संगठन को आतंकवादी करार देने का नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं देता.

लेबनानी राजदूत रबी नरश ने इजरायल के गाजा और लेबनान पर हमलों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और इसे विनाशकारी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप हजारों लोग मारे गए हैं लाखों विस्थापित हुए हैं. यह संघर्ष पूरे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर रहा है. नरश ने भारत की शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद जताई, क्योंकि भारत के इजरायल और लेबनान दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और उसकी वैश्विक उपस्थिति मजबूत है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here