कृति ने किया फिल्म आदिपुरुष में सीता बनने का एक्सपीरियंस शेयर

आदिपुरूष के लिए मां जानकी बन पाना बाहरी तौर पर मुश्किल था

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (kriti sanon) ने फिल्म आदिपुरुष (Movie Adipurush) में सीता बनने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
भूषण कुमार (Bhushan Kumar) निर्मित और ओम राउत (Om Raut) निर्देशित आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास (prabhas),सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सैनन (kriti sanon), देवदत्त गजानन नागे (Devdutt Gajanan Nage), सोनल चौहान (Sonal Chauhan), वत्सल सेठ (Vatsal Seth) आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास (prabhas) भगवान राम, कृति (Kriti) माता सीता, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे।

आमिर खान ने मनाया मां का जन्मदिन

कृति सैनन ने फिल्म आदिपुरूष (Adipurush) में सीता बनने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है। कृति ने बताया कि फिल्म आदिपुरूष (Adipurush) के लिए उन्होंने लंबी वर्कशॉप की और ओम राउत के साथ बैठकर घंटों बातचीत भी की। फिल्म आदिपुरूष के लिए मां जानकी बन पाना बाहरी तौर पर तो मुश्किल था ही, लेकिन इससे कहीं ज्यादा मुश्किल था उनके किरदार की गहराई को समझना और उसमें उतर पाना।मां सीता की जर्नी, उनकी मन में चल रही उधेड़बुन को समझना और स्क्रीन पर उसे दर्शाना आसान नहीं था। मुझे उनके मन की कठिनाई और चुनौतियों को समझने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और इसमें समय भी लगा।
कृति सैनन (Kriti sanon)ने बताया कि उन पर फिल्म आदिपुरूष में मां सीता के कैरेक्टर को सही तरीके से निभा पाने का बहुत प्रेशर था। उन्होंने कहा- मां सीता को हजारों लोग पूजते हैं। ऐसे में इस रोल को निभाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी।मेरे मन में हर वक्त ये चलता रहता था कि मैं इस रोल के साथ न्याय करने के लिए वो सब कुछ कर लूं जो जरूरी हो।” फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होगी।

#Shah Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here