आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन महज 2.5 करोड़ की ही कमाई की। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन खास अच्छा नहीं है।
~Tanu
मुम्बई, (शाह टाइम्स)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा इन दिनों थिएटर में लगी हुई है। जिसमें फिल्म को रिव्यूज को अच्छे मिले थे, लेकिन इसका फायदा फिल्म को ज्यादा खास नहीं मिला हैं। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन महज 2.5 करोड़ की ही कमाई की। वहीं वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन खास अच्छा नहीं है। दरअसल पिछले कुछ सालों में OMG 2 को छोड़ दिया जाए तो अक्षय की किसी और फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।
अब अक्षय ने अपनी फिल्मों को लेकर कमिटमेंट और प्रोजेक्ट को कम समय देने को लेकर बात की है। जिसमें उनसे बातचीत के दौरान पूछा गया कि बाहर ये परसेप्शन है कि अक्षय कुमार जल्दी रैपअप करते हैं।
तो बातचीत के दौरान सवाल पूछे जाने पर अक्षय ने कहा कि, ‘मैं दिन के 8 घंटे काम करता हूं और मुझे लगता है कि जब आप कैमरे के सामने होते हैं तो कैमरा सबकुछ कैप्चर करता है। लेकिन 8 घंटे के बाद बॉडी थक जाती है और आपके शरीर को 8 घंटे की नींद, 2 घंटे का वर्कआउट, कुछ घंटे फैमिली के साथ बिताने के लिए भी चाहिए होता हैं। तो उसके बाद बचते ही कितने घंटे हैं। 8 घंटे के दौरान मैं सबकुछ करने को तैयार रहता हूं। लेकिन मैं जब सेट पर होता हूं तो मैं वैनिटी पर भी नहीं जाता हूं और मैं पूरी तरह सेट पर होता हूं पैकअप होने तक।