~Tanu
(शाह टाइम्स)। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। जिसमें मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली ही चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले Congress के विधायक BJP में शामिल हो गए थे। जिसके चलते अब यहां वोटों की गनती जारी है। हालांकि मंगलौर में सभी चरण की गिनती के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है।
मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत, जश्न का माहौल
हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर मतगणना पूरी हो गई हैं। जिसके चलते यहां कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन की जीत हुई। निजामुद्दीन ने 449 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। अब ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों में जश्न का माहौल बना हुआ है। तो वहीं, BJP कार्यकर्ताओं ने कुछ पोलिंग बूथों पर रिकाउंटिंग की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश में Congress उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को मिली जीत
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में Congress उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है। आपको बता दें कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं। वहीं उन्होंने 9399 वोटों से BJP उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है।
बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप साहू आगे
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप साहू आगे चल रहे हैं। आपको बता दें कि वह कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दास इन्वती से 800 वोटों से आगे हैं।
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव 12वें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी हैं। वहीं 12वें चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला 3642 मतों से आगे। 12वें चरण मे राजेंद्र भंडारी को – 1380 वोट हैं। कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1615 वोट मिले हैं।