जज़्बाती हुए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान

शाहरूख खान ने फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का आइफा अवॉर्ड जीता है।इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरूख जज़्बाती हो गये।

अबुधाबी, (Shah Times )। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान फिल्म जवान के लिये बेस्ट एक्टर  का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड जीतकर जज़्बाती हो गये।

फिल्म जवान शाहरूख खान लिए बहुत खास

शाहरुख खान ने लंबे वक्त बाद आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट किया है। शाहरूख खान ने फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का आइफा अवॉर्ड जीता है।इस अवॉर्ड को जीतने के बाद शाहरूख जज़्बाती हो गये।उन्होंने कहा, फिल्म जवान उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक फिल्म जवान अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी परेशानियां दूर कर दी है।

शाहरूख खान ने कहा मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं…

शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें वापस आइफा के स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा,’मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं…मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here