न्यूयॉर्क में हुए 9/11 हमलों के आरोपी खालिद शेख मोहम्मद और उसके 2 साथी अपना गुनाह कबूलने को तैयार

0
29

पेंटागन ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए हमलों के खिलाफ कोर्ट में अली अब्दुल अजीज और रामजी बिन अल शिभ के साथ 3 आरोपियों पर 5 जून 2008 को केस चलाया था।

~Tanu

(शाह टाइम्स)। न्यूयॉर्क में हुए 9/11 हमलों के आरोपी खालिद शेख मोहम्मद और उसके 2 साथी कोर्ट में अपना गुनाह कबूलने को राजी हो गए हैं। आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इसको लेकर बयान जारी किया है।

3 अपराधी क्यूबा में ग्वांतानामो बे की अमेरिकी जेल में बंद हैं और अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि सैन्य आयोगों के लिए संयोजक प्राधिकरण सुसान एस्कलियर ने 9/11 के हमलों के आरोपियों में से खालिद शेख मोहम्मद, वालिद मुहम्मद सलीह मुबारक बिन अत्ताश व मुस्तफा अहमद एडम अल हवासावी अब अपना गुनाह कबूल कर लेंगे। साथ ही इसके लिए प्री ट्रायल समझौता किया गया है।

पेंटागन ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए हमलों के खिलाफ कोर्ट में अली अब्दुल अजीज और रामजी बिन अल शिभ के साथ 3 आरोपियों पर 5 जून 2008 को केस चलाया था, जिस के बाद कोर्ट में कथित भूमिका के संबंध में उन्हें 5 मई 2012 को दूसरी बार अभियुक्त बनाया गया था। आपको बता दें कि अब इसको लेकर बाइडेन सरकार भी घिरती नजर आ रही है। वहीं नवंबर में होने वाले अमेरिकी चुनावों पर भी इसका असर पड़ सकता है, ऐसा कई एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here