करीना कपूर बनीं ‘प्लक’ की ब्रांड एंबेसडर

‘प्लक’ के साथ करीना कपूर खान की पार्टनरशिप हमें हमारे लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ाएगी हम प्लक फैमिली में उनका हार्दिक स्वागत करते हैं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को भारत की लीडिंग लाइफस्टाइल-संबंधी फ्रेश फ्रूट्स एवं वेजिटेबल्स ब्रांड ‘प्लक’ (Pluck) ने अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया है।

करीना कपूर खान ने कहा, मैं एक इन्वेस्टर और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) के रूप में ‘प्लक’ (Pluck) से जुड़कर बेहद खुश हूं। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो अपने ग्राहकों को सेफ और हाई-क्वालिटी फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहता है। एक मां के रूप में मेरे लिए फूड की क्वालिटी बहुत जरूरी है। मुझे ‘प्लक’ के इस बेमिसाल सफर और पूरे भारत के ग्राहकों को सही खाने में मदद करने की इसकी प्रतिबद्धता का हिस्सा बनने का इंतजार है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

‘प्लक’ (Pluck) के सीईओ एवं को-फाउंडर प्रतीक गुप्ता ने कहा, अपने 1000 से ज्यादा किसानों के नेटवर्क के साथ हम भारतीय परिवारों और घरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देशभर में सेवाएं देने वाला एक फ्रेश फूड ब्रांड बनना चाहते हैं। ‘प्लक’ (Pluck) के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की पार्टनरशिप हमें हमारे लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ाएगी। हम प्लक फैमिली में उनका हार्दिक स्वागत करते हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here