हादसों का खतरा, कांवड़ियों को जलभराव से पड़ सकता है जूझना

सहारनपुर। कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के बावजूद सहारनपुर में कांवड़ियों को
पिलखनी अड्डे के पास नाले के निर्माण नही किये जाने से रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव होने से कांवडियो के लिए समस्या गम्भीर हो गयी हैं ।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


पिलखनी के ग्राम प्रधान बिरम सिंह ने बताया कि अधिकारियों को कई बार लिखित सूचना दिये जाने पर भी नाले का निर्माण नही हुआ है जिसके कारण जल निकासी नही हो पा रही है। पिलखनी अड्डे पर ही एक इन्टर कालेज है। बच्चों को जल भराव की इस विभिषका का सामना करना पड रहा है ।


इस सम्बंध में पिलखनी के प्रधानपति बिरम सिंह,ग्राम हरडाखेड़ी प्रधान जग्गन सिंह, पटनी ग्रामसभा प्रधान सुबलेश, अलीपुरा ग्राम प्रधान मोहम्मद आदिल ने लिखित में सम्बन्धित अधिकारी को दे भी चुके है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से आने वाले कांवड़ियों का उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही जल भराव की समस्या से जूझने को मजबूर होना पड़ेगा।

जिस दिशा में अभी प्रक्रिया लंबित है। कांवड़ यात्रा को लेकर जनमंच में हुई सभा के दौरान भी ये मामला बिरम सिंह प्रधान पति द्वारा उठाया गया था और इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन भी मिला था लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here