उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब अचानक गिरने से 40 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए।
Kanpur, (Shah Times) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत का स्लैब अचानक गिरने से 40 से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 23 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटनास्थल पर पहुंच गईं। स्थानीय प्रशासन की मदद से बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अनुमान है कि अभी भी 15-20 मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं।
मुख्य तथ्य:
स्लैब गिरने का कारण सटरिंग का हिलना बताया जा रहा है।
बचाव कार्य के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई।
मामूली रूप से घायल मजदूरों को ₹5,000 और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
बचाव अभियान:
रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 4 घंटे से लगातार जारी है। 23 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 13 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 5 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
कमिश्नर कानपुर मंडल और डीआईजी कानपुर जोन भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया है।
रेलवे और राज्य सरकार की टीम मिलकर हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। मंत्री असीम अरुण ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दबे हुए मजदूरों को बचा लिया जाएगा।