वक्फ संशोधन विधेयक पर सुझाव लेने के लिए JPC विभिन्न शहरों का करेगी दौरा

JPC को वक्फ संशोधन बिल के संशोधन को लेकर करीब 84 लाख सुझाव मिले हैं जेपीसी की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी

नई दिल्ली ,( शाह टाइम्स ) । वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी। जेपीसी को विधेयक में संशोधन को लेकर करीब 84 लाख सुझाव मिले हैं। ये सुझाव ईमेल के जरिए भेजे गए। इसके अलावा लिखित सुझावों के 70 बॉक्स मिले हैं। सुझावों की समयसीमा कल रात खत्म हो गई। समिति ने इसके लिए कोई क्यूआर कोड जारी नहीं किया है। समिति की अगली बैठक 26 से 1 अक्टूबर तक देश के अलग-अलग शहरों में होगी।

सूत्रों ने बताया है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) देश के अलग-अलग शहरों का दौरा कर हितधारकों से सुझाव लेगी। इसके लिए जेपीसी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद समेत कई शहरों का दौरा करेगी। केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों को लेकर संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था।

 इसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है। इस मुद्दे पर जेपीसी का कहना है कि उन्होंने कोई क्यूआर कोड जारी नहीं किया है और देश के अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों से सुझाव लेंगे। जेपीसी वक्फ संशोधन विधेयक पर हितधारकों और खास लोगों से बात कर उनकी राय ले रही है। जेपीसी की चार बैठकें हो चुकी हैं और अब आम जनता से सुझाव मांगे गए हैं। 

ऑल इंडिया कौमी तंजीम ने जेपीसी पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस विधेयक का मकसद वक्फ बोर्डों को कमजोर करना और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक मामलों में दखल देना है। संगठन ने 20 बिंदुओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि यह विधेयक वक्फ बोर्डों की क्षमताओं को कमजोर करेगा।  मुसलमानों का कहना है कि वक्फ बिल में कई खामियां हैं और इससे मुस्लिम समुदाय को नुकसान होगा। वे चाहते हैं कि सरकार इस बिल को वापस ले और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का सम्मान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here