JP नड्डा ने कहा भारत किसी भी महामारी से लड़ने के लिए हरदम है तैयार

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री JP नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि हमारा देश अब किसी भी प्रकार की महामारी से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और आगे आने वाली घातक बीमारियों का पता करने में भी सक्षम है

नयी दिल्ली (Shah Times) नड्डा ने सवालो के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्राेल के साथ ही एकीकृत निगरानी व्यवस्था और त्वरित कार्यवाही दल बनाया गया है, जो महामारी की निगरानी करता है और त्वरित पहल करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसी व्यवस्था की गयी, जिससे रियल टाइम रिपोर्टिंग होती है और किसी भी तरह की महामारी पर कार्रवाई की जा सकती है।

क्या है ICMR?

उन्होंने कहा कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) अभी देश में 100 लैब से तरह तरह की बीमारी और महामारी से निपटने के लिए शोध करता है। इसके साथ ही नेशनल वन हेल्थ मिशन भी शुरू किया गया है। इसके अतिरिक्त वॉयरोलॉजी संस्थान है, जो विषाणुजनित बीमारियों पर शोध करता है और जांच करने में सक्षम है

नड्डा ने कहा कि किसी भी महामारी के प्रकोप या उसके बारे में पता चलने में बहुत अंतर है। इस बारे मे लोगो को पता नहीं चलता। किसी बीमारी का पता चलना प्रकोप नहीं है, बल्कि यह एक घटना है।